भविष्य निर्माण बाँड कृषि और ग्रामीण विकास राष्ट्रीय बैंक (नाबार्ड) (National Bank for Agriculture and Rural Development – NABARD) के द्वारा जारी किए जाते हैं। ये बाँड दीर्घावधि डीप डिस्काउंट बाँड (long term deep discount bond) की श्रेणी में आते हैं। ये १० साल के लिए शून्य ब्याज की दर पर जारी किए जाते हैं। इन बाँड को अंकित मूल्य (face value) (20,000 रुपए) में रियायत (discount) देने के बाद जारी किया जाता है, और परिपक्वता पर उनके अंकित मूल्य पर भुनाया जाता है।

चूंकि भविष्य निर्माण बाँड नाबार्ड द्वारा जारी किए गए हैं, वे वस्तुतः जोखिममुक्त होते हैं। इसलिए, जो लोग निवेश के लिए दीर्घावधि (long term), निर्धारित ब्याज दर (fixed interest rate) और जोखिम मुक्त (risk free) विकल्प देख रहे हैं उनको यह बाँड चुनने चाहिएँ।

भविष्य निर्माण बाँड की विशेषताएं

  • निवेश के लिए प्रत्येक वर्ष एक निश्चित अवधि के दौरान ही उपलब्ध
  • केयर (CARE) और क्रिसिल (CRISIL) से सर्वोच्च सुरक्षा प्राप्त दर्ज़ा (highest safety rating)
  • बीएसई (BSE) पर सूचीबद्ध होंगे
  • केवल डिमटिरियलाइस्ड (demat – डीमैट) रूप में ही कारोबार कर सकते हैं
  • परिपक्वता के वर्ष में आय को पूंजीगत लाभ (capital gain) माना जायेगा
  • कोई टीडीएस (tax deducted at source – TDS) नहीं
  • अवयस्कों (minors) के नाम पर खरीदा जा सकता है
  • न्यूनतम निवेश: 4.8 लाख रुपये (बाज़ार मूल्य पर)

फ़रवरी 2007 के इश्यू की विशेषताएं

  • अवधि: 10 साल
  • निर्गम मूल्य (issue price): 9,750 रु
  • अंकित मूल्य (face value): 20,000 रु
  • वापसी का निहित (implied) दर (वार्षिक): 7.4%
(Visited 2,450 times, 1 visits today)