Advertising
वित्तीय नियोजन एवं निवेश के बारे में भारत की सर्वप्रथम हिंदी वेबसाइट "पैसा प्लानर डॉट कॉम - आपका पैसा, आपकी प्लानिंग" में आपका स्वागत है


वित्तीय नियोजन एवं निवेश के बारे में भारत की सर्वप्रथम हिंदी वेबसाइट में आपका स्वागत है!

"राग वामदत्त डॉट कॉम - फिनान्सिअल प्लानिंग डीमिसटीफाइड" वेबसाइट नवम्बर २००७ से पाठकों को धन के निवेश एवं वित्तीय नियोजन के बारे में शिक्षित कर रही है।

अब तक यह जानकारी केवल अंग्रेज़ी में ही उपलब्ध थी। परन्तु अब, राग वामदत्त डॉट कॉम में प्रकाशित लेख हिंदी में भी उपलब्ध हैं। अब तक अंग्रेज़ी में लिखे गए लेखों का हिंदी में अनुवाद करके एक साथ प्रकाशन किया जा रहा है। आगे जाकर सभी लेख अंग्रेज़ी एवं हिंदी में एक साथ प्रकाशित होंगे।

कृपया ध्यान दीजिये कि इन लेखों का अनुवाद किसी सॉफ्टवेर या tool का प्रयोग करके नहीं किया गया। हर एक लेख का अनुवाद पूरा ध्यान दे कर किया गया है, ताकि आपको निवेश सम्बन्धी जानकारी सरल भाषा में उपलब्ध हो।

मुझे आशा है कि आप को यह लेख हिंदी में उतने ही अच्छे लगेंगे जितने आप को अंग्रेज़ी में पसंद आए हैं। यदि आप को इस हिंदी वेबसाइट में कोई वस्तु पसंद नहीं आए, या आपको लगता है कि किसी लेख का अनुवाद ठीक तरह से नहीं किया गया, कृपया मुझे अपनी टिप्पणियों के द्वारा बताएं। आप मुझे ईमेल के द्वारा भी संपर्क कर सकते हैं

धन्यवाद।

राग वामदत्त
२ नवम्बर २००९

नोट: राग वामदत्त डॉट कॉम के लेखों को हिंदी में अनुवाद करने का सुझाव मुझे "दैनिक भास्कर" में काम करने वाले श्री ऐ. जयजीत ने दिया है। इस के लिए मैं तहे-दिल से उनका आभारी हूँ।


वेबसाइट का परिचय

इस वेबसाइट में लिखे लेखों के द्वारा मैं अपने दस साल से ज़्यादा के निवेश नियोजन (इनवेस्टमेंट प्लानिंग / investment planning), वित्तीय नियोजन (फिनान्सिअल प्लानिंग / financial planning) एवं निवेश (इनवेस्टमेंट / investment) के अनुभव को आप तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा हूँ।

मैं बहुत ही रसप्रद समय में बड़ा हुआ हूँ - वह समय, जब भारत ने निवेश को लेकर कई अच्छे बदलाव देखे।

एक समय था जब भारत में निवेश के लिए बहुत सीमित माध्यम थे - जीवन बिमा के लिए था भारतीय जीवन बिमा निगम (LIC), म्यूचुअल फंड के लिए था यूनिट ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया (UTI) और सामान्य बिमा के लिए थी ४ सार्वजनिक क्षेत्र की बिमा कंपनियां।

इसके अलावा उपलब्ध थे वही पुराने ज़माने के माध्यम - अवधि डिपॉजिट (फिक्सड डिपॉजिट / fixed deposit / FD) और सरकारी माध्यम, जैसे कि नेशनल सविंग्स सर्टिफिकेट (NSC), नेशनल सविंग्स स्कीम (NSS), किसान विकास पत्र (KVP), जो कि बिना किसी जोखिम के तय आय देते थे।

उस ज़माने में कर-नियोजन (टैक्स प्लानिंग / tax planning) का मतलब था LIC, PPF और NSC में निवेश करना!

भारत में वित्तीय क्षेत्र एवं निवेश के माध्यम क्रमशः बढ़ते गए। अब, हमारे पास हर एक क्षेत्र में निवेश के न केवल कई माध्यम हैं, बल्कि हजारों चीज़ें बेचने के लिए सैकडों कम्पनियाँ हैं!

जहाँ एक ज़माने में निवेश के गिने-चुने विकल्प ही थे, आज विकल्पों की भरमार के कारण निवेश का सही विकल्प चुनना कठिन हो गया है!

इसी कारण निवेश के विशेषज्ञों कि सलाह की ज़रूरत भी लगने लगी है। ज़रूरत है एक ऐसे विशेषज्ञ की, जो निवेश, कर, बिमा, म्यूचुअल फंड, आदि विषयों के बारे में आपको सरल भाषा में समझा सके।

यह वेबसाइट इसी दिशा में मेरा एक विनम्र प्रयत्न है।


अब RaagVamdatt.com का हिन्दी संस्करण पा रहा है स्वयं का पता – www.PaisaPlanner.com

उप विषय:

यह लेख पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवा (पीएमएस) को परिभाषित कर इसके फायदे के बारे में बताता है। यह पीएमएस और म्युचुअल फंड (म्यूच्युअल फंड) के बीच तुलना भी करता है।

यह लेख अचल संपत्ति निवेश न्यास (REITs) का परिचय देता है, और उनके लाभ के बारे में बताता है।

यह लेख आपके निवेश पोर्टफोलियो में सोने (gold – गोल्ड – स्वर्ण) के महत्व के बारे में चर्चा करता है।

यह लेख बताता है कि कैसे इक्विटी लिंक्ड बचत योजना (ईएलएसएस) म्युचुअल फंड (Equity Linked Savings Scheme Mutual Fund – ELSS MF) का उपयोग कर इक्विटी निवेश के साथ कर की बचत की जा सकती है।

यह लेख अवधिक बीमा (term insurance) और इक्विटी लिंक्ड बचत योजना (ई.एल.एस.एस.) (Equity Linked Savings Scheme – ELSS) निवेश के संयोजन की तुलना यूनिट लिंक्ड बीमा योजना (यूलिप) (Unit Linked Insurance Plan – ULIP) के साथ करेगा, और इन दोनों रणनीतियों की उपयोगिता की समीक्षा करेगा। (यूलिप बनाम म्युचुअल फंडस् – एमएफ)

यह लेख आवधिक बीमा (term insurance) और इक्विटी लिंक्ड बचत योजना (ई.एल.एस.एस.) (Equity Linked Savings Scheme – ELSS) निवेश के संयोजन की तुलना यूनिट लिंक्ड बीमा योजना (यूलिप) (Unit Linked Insurance Plan – ULIP) के साथ करेगा, और इन दोनों रणनीतियों की उपयोगिता की समीक्षा करेगा। (यूलिप बनाम म्युचुअल फंडस् – एमएफ)

आपकी चाहिती वेबसाइट “RaagVamdatt.com – Financial Planning Demystified” के हिंदी संस्करण “आपका पैसा, आपकी प्लानिंग” के लॉन्च का कवरेज मीडिया में प्रेस और ब्लॉग (चिट्ठों) ने किया है.

उप विषय:

यह लेख बंदोबस्ती नीतियों (endowment plans) और यूलिप (ULIP) की तुलना आवधिक बीमा (term insurance) के साथ करता है, और जीवन बीमा के लिए सबसे अच्छे विकल्प की सिफारिश करता है।

नाबार्ड (NABARD) द्वारा जारी भविष्य निर्माण बाँड (Bhavishya Nirman Bonds) का परिचय

उप विषय:
कृपया ध्यान दें: हालांकि इस वेबसाइट पर दी गयी जानकारी मेरी समझ में सही है, उपयोगकर्ताओं / वाचकों से निवेदन है की निवेश या अन्य फैसले लेने से पहले वह स्वतंत्र रूप से इसकी पुष्टि करें. यहाँ पर दी गयी जानकारी की वजह से हुए किसी भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष नुकसान के लिए मैं या यह वेबसाइट जिन्मेदार नहीं है. इस साइट में उपयोग किये गए सभी लोगो (logo) और ट्रेडमार्क (trademark) उनके संबंधित धारकों की संपत्ति हैं. सभी टिप्पणियाँ उनके लिखने वालों (पोस्टर - poster) की संपत्ति हैं. लिंक की गयी जानकारी संबंधित वेबसाइटों की संपत्ति है.