नमस्कार,

बड़े ही गर्व के साथ मैं आपके सामने पेश कर रहा हूँ “RaagVamdatt.com – Financial Planning Demystified” का हिंदी संस्करण, “राग वामदत्त डॉट कॉम आपका पैसा, आपकी प्लानिंग।

वित्तीय नियोजन एवं निवेश के बारे में भारत की सर्वप्रथम हिंदी वेबसाइट

राग वामदत्त डॉट कॉम आपका पैसा, आपकी प्लानिंगवित्तीय नियोजन एवं निवेश के बारे में भारत की सर्वप्रथम हिंदी वेबसाइट है।

यह बहुत ही खेदजनक बात है की भारत में करोडों हिंदी भाषी लोग होने के बावजूद आज तक कोई ऐसी हिंदी वेबसाइट नहीं है जो वित्तीय नियोजन एवं निवेश के सभी विषयों के बारे में जानकारी दे। हाँ, वित्तीय समाचार और शेयर बाज़ार के बारे में कुछ हिंदी वेबसाइट ज़रूर हैं, मगर वित्तीय नियोजन को समर्पित कोई भी वेबसाइट नहीं है।

राग वामदत्त डॉट कॉम आपका पैसा, आपकी प्लानिंगइस कमी को पूरा करने की दिशा में मेरा विनम्र प्रयत्न है। मेरी कोशिश रहेगी की मैं वित्तीय नियोजन से सम्बंधित उत्कृष्ट जानकारी सरल भाषा में आप तक पहुचाऊं।

मुझे आशा है की आपको यह वेबसाइट उतनी ही पसंद आएगी जितनी आपको यह अंग्रेज़ी में आई है।

नोट: राग वामदत्त डॉट कॉम के अंग्रेज़ी लेखों को हिंदी में अनुवाद करने का सुझाव मुझे दैनिक भास्करमें काम करने वाले श्री ऐ. जयजीत ने दिया है। इस के लिए मैं तहेदिल से उनका आभारी हूँ।

क्या होगा इस वेबसाइट में?

राग वामदत्त डॉट कॉम आपका पैसा, आपकी प्लानिंगकी शुरुआत निम्नलिखित विभागों से होगी:

१. लेख
२. डाउनलोड (फॉर्म, उदहारण के स्प्रेडशीट, आदि)
३. आपकी राय (Polls)

लेख

राग वामदत्त की अंग्रेज़ी वेबसाइट में लिखे गए लेख उस वेबसाइट पर सबसे लोकप्रिय हैं, क्योंकी वहि आपको निवेश और नियोजन के बारे में अधिकतम जानकारी देते है। इसी वजह से इस हिंदी संस्करण में मैं लेख सबसे पहले प्रकाशित कर रहा हूँ।

शुरू में अंग्रेज़ी सस्करण के सारे लेख हिंदी में अनुवाद करके २ महीनों में क्रमशः प्रकाशित किये जाएँगे। यह कुल मिला कर लगभग १५५ लेख होंगे, जो अंग्रेज़ी संस्करण में २ सालों में लिखे गए हैं।

इसके बाद सभी लेख अंग्रेजी एवं हिंदी संस्करणों में एक साथ प्रकाशित किये जायेंगे।

डाउनलोड

इस वेबसाइट में कई डाउनलोड उपलब्ध होंगे, जो की रजीस्टर हुए सदस्यों के लिए ही होंगे।

विभिन्न लेखों में उदहारण के तौर पर उपयोग में ली गयी स्प्रेडशीट्स डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगी।

इसके अलावा विभिन्न फॉर्म जैसे की आयकर रिटर्न फॉर्म (Income Tax Return ITR Forms), भविष्य निधि के फॉर्म (Provident Fund PF Forms), पोस्ट ऑफिस डाकघर से सम्बंधित फॉर्म, आदि डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे।

आपकी राय / चुनाव (Polls)

राग वामदत्त के अंग्रेज़ी एवं हिंदी संस्करणों में एक ही चुनाव (poll) चलाये जायेंगे।

अनुवाद

कृपया ध्यान दें की लेखों का अंग्रेज़ी से हिंदी में अनुवाद किसी सॉफ्टवेर या टूल (tool) का प्रयोग करके नहीं किया गया। यह अनुवाद पूरा ध्यान देकर इस तरह से किया गया है जिससे की मूल लेख का भाव आप तक सरल भाषा में पहुंचे वहि सरल भाषा, जिसके लिए आप राग वामदत्त डॉट कॉम को पसंद करते आये हैं।

सभी लेखों का अनुवाद अनुमेहा के द्वारा किया गया है, और उनका संपादन मेरे द्वारा किया गया है।

आपके विचार / आपकी प्रतिक्रिया

वित्तीय नियोजन एवं निवेश सम्बन्धी इस वेबसाइट के बारे में आपके विचार जानकार मुझे बहुत ही ख़ुशी होगी। आप मुझे अपनी प्रतिक्रिया निचे टिप्पणियों के द्वारा, या तो संपर्क करेंद्वारा बता सकते हैं।

अब तक मिले आपके प्रोत्साहन के लिए मैं आपका आभारी हूँ। मुझे आशा है की इस हिंदी संस्करण के लिए भी मुझे आपका सहयोग इसी तरह से मिलता रहेगा।

(Visited 845 times, 1 visits today)