RaagVamdatt.com के हिन्दी संस्करण की  शुरुआत २ नवम्बर २००९ को की गयी थी. चूंकि यह इस मौजूदा वेबसाइट का हिंदी संस्करण था, इसे http://hindi.raagvamdatt.com पर लॉंच किया गया था.
 
बहुत ही कम समय में इस हिंदी वेबसाइट को वाचकों का अभूतपूर्व प्रतिभाव मिला है. और इस प्रतिभाव ने मुझे यह सोचने पर मजबूर किया:
  • क्या इस वेबसाइट को मौजूदा अंग्रेजी वेबसाइट के सिर्फ हिन्दी संस्करण तक ही सीमित रहना चाहिए?
  • क्या यह वेबसाइट कुछ अधिक जानकारी नहीं पेश कर सकती – ऐसी जानकारी जो खासकर हिंदी भाषी वाचकों को अपील करे?
  • यह वेबसाइट जिनको मदद कर सकती है ऐसे हिंदी भाषी वाचकों की संख्या कितनी है?

और सबसे महत्वपूर्ण सवाल:

  • मौजूदा अंग्रेजी वेबसाइट www.RaagVamdatt.com के साथ बंधे रहने के बजाय क्या इस वेबसाइट की अपनी खुद की पहचान नहीं होनी चाहिए?
और जवाब आसन था – हाँ, निश्चित रूप से ही इसकी एक अनूठी पहचान होनी चाहिए!

और इसलिए, वित्तीय नियोजन एवं निवेश के बारे में भारत की सर्वप्रथम हिंदी वेबसाइट अब आप पढ़ पायेंगे उसके स्वयं के डोमेन नेम पर – अब आप वित्तीय नियोजन, निवेश, ऋण, आयकर, के बारे मैं पढ़ सकते हैं “www.PaisaPlanner.com – आपका पैसा , आपकी प्लानिंग” पर!

अब यह वेबसाइट  पाती है नया, आसानी से याद रहे ऐसा नाम, और वही समझने में आसन जानकारी जो आप पढ़ते रहे हैं www.RaagVamdatt.com और http://hindi.raagvamdatt.com पर! मैं आशा करता हूँ की आप इस वेबसाइट को इन मौजूदा वेबसाइटस जितना ही पसंद करेंगे!

नोट: www.PaisaPlanner.com पर बहुत सी नयी चीज़ें देखने के लिए तैयार रहें!
(Visited 837 times, 1 visits today)